अनुभवी निर्देशक ब्रजभूषण की नई फिल्म मोहब्बत के सौगात की उद्घोषणा

भोजपुरी फिल्म जगत में गिनी चुनी लेकिन तथ्यात्मक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक ब्रज भूषण ने अपने आगामी भोजपुरी फिल्म ” मोहब्बत के सौगात की उद्घोषणा मुम्बई में एक सादे समारोह में किया । पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर के अधीन बनने वाली फिल्म मोहब्बत के सौगात की निर्मात्री हैं पल्लवी प्रकाश । फिल्म से सम्बंधित बाकी की जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी ।

braj bhushan

Author: admin