नवरात्री के समय सभी सीरियल में कोई न कोई गरबा या डांडिया सीन शूट करते हैं,धीरज कुमार ने भी अपने सीरियल यारों का टशन में गरबा का सीन शूट किया। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार ७.३० बजे शाम को सब टीवी पर आता है। इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर। क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के बैनर तले इस सीरियल को बनाया जा रहा है। इस सीरियल में अनिरुद्ध दवे ,राकेश बेदी ,मालिनी कपूर ,माहिरा शर्मा ,जयश्री सोनी ,धीरज गुम्बर काम कर रहे हैं।
Recent Comments