श्री राजपूत जिन्हें हमने हाल ही में सीरियल ज़िन्दगी एक सौदागर में देखा था ,वो जल्द ही रिलीज़ होनेवाली फिल्म मिस खिलाडी में नज़र आएँगी। अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए वो अपने सह कलाकार अजय सिंह और हर्षवर्धन जोशी के साथ कांदिवली के कंट्री क्लब आये। दिल साल सनकी के हीरो योगेश कुमार भी फिल्म की सफलता के बाद डांडिया में आये। संगीतकार -गायक संदीप बत्रा अपनी फिल्म एक था हीरो और ज़िन्दगी चैनल का नया सीरियल का प्रचार करने आये।
Recent Comments