रविंद्र जैन की पत्नी दिव्या जैन और बेटे आयुष्मान जैन ने पहला पुण्यतिथि जुहू के आजिवासन हॉल में रखा जहाँ संगीत जगत और फिल्म जगत से जुड़े कई लोग श्रीधांजलि देने आये। अनूप जलोटा और सुरेश वाडकर ने भजन गाये वहीँ एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने दादू के बारे में अपने विचार रखे। उनके साथ संगीत रिकॉर्डिंग की बात बताई।
Recent Comments