प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म को मिले 4 अवार्ड
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी को 12 वें भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में चार अवार्ड मिले हैं । मुम्बई में आयोजित अवार्ड शो में फ़िल्म को जहां साल की सबसे पॉपुलर फ़िल्म का अवार्ड मिला है वही फ़िल्म की कहानी को बेस्ट स्टोरी का अवार्ड मिला । इसी फिल्म से भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री अंतरा बनर्जी को बेस्ट नवोदित अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया । फ़िल्म के गाने बोलेरो के चाबी के लिए सीमा सिंह को बेस्ट आयटम डांसर का अवार्ड मिला ।
उल्लेखनीय है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर ने राष्ट्रीय पुरस्कार में झंडा गाड़ा था । उस फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर सहित तीन नेशनल अवार्ड मिले थे । भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड समारोह में निर्मात्री डॉ मधु चोपड़ा , सिद्दार्थ चोपड़ा और लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा भी मौजूद थे । आपको बता दें कि पर्पल पेबल पिक्चर्स ने कई क्षेत्रीय भाषा मे फिल्मो का निर्माण किया है । जहां तक भोजपुरी की बात है उनकी दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ इसी दिवाली पर रिलीज हुई थी । अवार्ड पाकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ मधु चोपड़ा ने कहा कि दर्शको का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो पर्पल पेबल पिक्चर्स लगातार फिल्मो का निर्माण करती रहेंगी । —-Uday Bhagat (PRO)
Recent Comments