इस साल 14 फिल्मो के साथ संतोष पहलवान
अखाड़े में पहलवानों को धूल चटाने के बाद अभिनय जगत में प्रवेश करने वाले बनारसी बाबू संतोष पहलवान पिछले साल रिलीज हुई भोजपुरी की दो बड़ी फ़िल्म जिगर और सिपाही में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखे लेकिन वे कई बड़ी निर्माणाधीन फिल्मो का हिस्सा भी रहे । साल 2018 में संतोष पहलवान नए जोश के साथ भोजपुरिया पर्दे पर छाने को बेताब दिख रहे हैं और इस साल उनकी एक दो नही बल्कि 14 फिल्मो के बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है । इन फिल्मो में 5 फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे घूंघट में घोटाला , सौगंध, लोहा पहलवान , निरहुआ चलल लंदन और हल्फा मचा गइल शामिल है । इसके अलावा उन्होंने निर्देशक महेश पांडेय की गबरू में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
इसके अलावा वे संतोष मिश्रा की बॉर्डर , मंजुल ठाकुर की निरहुआ हिंदुस्तानी 3 , इकबाल बक्श की वीर योद्धा महाबली , प्रेमांशु सिंह की बालम जी आई लव यू , मनोज नारायण की शेरे हिंदुस्तान , सुशील उपाध्याय की लल्लू की लैला , मिठाई लाल यादव की प्रीत के बंधन , सी जितेंद्र की मोहरा, सतीश जैन की बादल और विशाल वर्मा की अगली फिल्म की भी शूटिंग इस साल करेंगे । उपरोक्त सारी फिल्मे बड़ी बजट की फिल्मे हैं । संतोष पहलवान ने बताया कि यह उनकी खुशकिस्मती है कि आज वे भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मो का हिस्सा हैं ।—-Uday Bhagat (PRO)
Recent Comments