श्री उद्धव ठाकरे बाल दिवस में आये जहाँ अर्जुना हरजाई ,सुनील पाल ,दिपाली साठे ,अमय दाते ,संचिति सकट ,स्नेहा शंकर ने लाइव परफॉर्म किया।
देवेंद्र आंबेरकर स्वप्नाक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन,संजीव कल्ले ,राजेश धेरे ,अशोक मोरे और अनिल राउत साथ ही मॉडल टाउन रेसिडेंसियल वेलफेयर अस्सोसिऐशन ने बाल दिवस का आयोजन अँधेरी के मॉडल टाउन में किया जहाँ २००० से ज़्यादा बच्चे आये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे श्री उद्धव ठाकरे। श्री उद्धव ठाकरे ,गजानन कीर्तिकर ,डॉक्टर अनिल परब ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में टीवी शो के बच्चों ने लाइव परफॉर्म किया। संगीतकार गायक अर्जुना हरजाई ,सिंगर दिपाली साठे ,संचिति सकट ,स्नेहा शंकर ,मिथाली माली ,मास्टर रेहान ,अमय दाते,वरेण्यम पंड्या और कॉमेडियन सुनील पाल ने ज़बरदस्त परफॉर्म किया।
Recent Comments